सिग्नल की समस्या

 


हमारे बहुत से दर्शक हमारे से सिग्नल की समस्या के बारे में पूछते हैं, कई बार बहुत कम चैनल प्राप्त होते हैं तो कई बार चैनल ही नहीं चलते, इन सावधानियों से सिग्नल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं :

महत्वपूर्ण सावधानियाँ :

=> कभी भी अपनी डिश को न हिलाए क्योंकि इसकी हलकी सी दिशा में परिवर्तन ही आपके सारे चैनल बंद कर सकता है तथा आपको फिर से सेट करने के लिए काफी समय लग सकता है 

=> कभी भी LNB को न हिलाए तथा इसके डंडे को ऊपर नीचे ना करें क्योंकि ऐसा करने से ये सिग्नल सही से नहीं पकड़ेगा 

=>  कभी भी आपकी कनेक्टिंग तार में कोई जोड़ नहीं होना चाहिए, अगर आपकी कनेक्टिंग तार में जोड़ है तो आप पूरे तार को बदल दें क्योंकि अगर इस तार में जोड़ लग जाये तो सिगनल काफी कमज़ोर हो जाते है तथा चैनल भी सही से नहीं दिखते, इसके अलावा आपको यह भी धयान रखना है की ये कनेक्टिंग तार केवल उतना ही लम्बा हो जितनी जरूरत है सेट टॉप बॉक्स तक पहुचने के लिए , अगर आपका तार ज्यादा लम्बा है और आपने इसका गुच्छा बना के रखा हुआ है तो आप इसे छोटा कर दें और केवल थोडा ही फालतू रखें क्योंकि ज्यादा लम्बा तार भी आपके  सेट टॉप बॉक्स के सिग्नल कमज़ोर करता है 

=>  कभी तार की लम्बाई 20 या 25 फीट से ज्यादा नहीं होने चाहिए, ऐसा होने पर सिग्नल कम प्राप्त होते हैं 

=> सभी तार अच्छे से टाइट व सही पकड़ बनाये रहने चाहिए, कनेक्टिंग तार को LNB तथा सेट टॉप बॉक्स पर अच्छे से टाइट होना चाहिए, ढीले तारों से सिग्नल में रुकावट आ सकती है 

=> कभी भी अपने सेट टॉप बॉक्स से छेड़छाड़ ना करें, ऐसा करने से सेट टॉप बॉक्स ख़राब हो सकता है तथा बार बार छूने से कनेक्शन ढीले हो सकते है 

=>  डीडी फ्रीडिश पर मार्च 2020 को उपलब्ध 100 टीवी चैनल हैं जो कि फ्रीडिश के GSAT  15 की दिशा 93.5 डिग्री पूर्व में स्थित है,साथ ही MHRD के 32 चैनल तथा वन्दे गुजरात के 12 चैनल उपलब्ध हैं, लेकिन इसके अलावा करीब 15 चैनल डिश टीवी के सेटेलाइट NSS6 जो की 95 डिग्री पूर्व में स्थित है से भी फ्री में देखे जा सकते हैं ।
  अगर आपके डीडी फ्रीडिश (MPEG4 HD) पर केवल 100 टीवी चैनल ही आ रहे हैं तो आपको अपने डिश की दिशा में थोडा परिवर्तन करना पड़ेगा । इसके किये आपको अपनी डिश को 0.7 डिग्री पूर्व को ओर घूमना होगा जिससे आपको डीडी फ्रीडिश के सेटेलाइट के सिग्नल भी प्राप्त हों तथा डिश टीवी के भी सिग्नल प्राप्त हों । आपको डिश की दिशा दोनों सेटेलाइट के बीच में रखनी पड़ेगी ताकि किसी एक सेटेलाइट से संपर्क न टूट जाये। क्योंकि ये दोनों काफी करीब हैं इसलिए दोनों के बीच में डिश को रख कर सिग्नल प्राप्त किये जा सकते हैं। दोनों सेटेलाइट के सिग्नल प्राप्त होने से आप दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध फ्री चैनल्स को एक ही सेट टॉप बॉक्स पर देख सकते हैं
=>  इस प्रक्रिया में आपको यह भी याद रखना है की MPEG2 सेटटॉप बॉक्स में कुछ चैनल कम आते हैं इसलिए आपको अपने सेटटॉप बॉक्स के हिसाब से ही चैनल प्राप्त होंगे,MPEG2 सेटटॉप बॉक्स में 15 चैनल कम आएंगे तथा MPEG4 सेटटॉप बॉक्स में 15 चैनल ज्यादा तथा HD चैनल में कुछ HD चैनल भी देखने को मिलेंगे 
DIGIDL
=> हालाकि डिश को घुमाने की प्रक्रिया जटिल है पर अगर आप जानते हैं की डिश को कैसे घूमना है तो आप आसानी से कर सकते हैं अन्यथा आप किसी भी फ्री डिश के डीलर से संपर्क कर सकते है ताकि वो आपकी डिश को 93.5 से घुमाकर 94.2 डिग्री पूर्व पर सेट कर दे । आपको यह भी सलाह दी जाती है कि डिश की दिशा में परिवर्तन करने से पहले किसी मार्कर या पेंट से पुरानी स्तिथि का निशान डिश के पोल पर लगा लें ताकि यदि आपसे डिश की सेटिंग सही से नहीं हो पाए तो आप डिश को उसकी पुरानी स्तिथि में वापस ला सकें  यदि यह कार्य आप किसी डीलर से करवातें हैं तो इसके लिए वो आपसे मामूली शुल्क 100 ..200 रु ले सकता है। डिश की दिशा बदलने के बाद सेट टॉप बॉक्स की सेटिंग में 22K FEATURE को AUTOMATIC पर सेट करे तथा फिर से ऑटो स्कैन करें । FTA चैनल ही सर्च करे । अब आप देख सकते हैं करीब 170 टीवी चैनल बिलकुल मुफ़्त। अगर आपके सेट टॉप बॉक्स में 22K AUTOMATIC का विकल्प नहीं है तो आपको सर्च दो बार करना पड़ेगा , एक बार 22K ON करके तथा जब सर्च पूरा होजाये तो फिर से 22K FEATURE को OFF करके , इस प्रकार आप सभी चैनल देख पाएंगे | अधिक जानकारी के लिए निचे ई-मेल लिंक पर क्लिक कर प्रश्न लिखें।

नोट : यदि आपका सेट टॉप बॉक्स सही चल रहा है तो आप उसमे कुछ छेड़खानी न करें और आनंद ले भरपूर मनोरंजन का 
इस पोस्ट को शेयर करें !

        

टिप्पणियाँ

  1. Best Casino and Sports Book in Las Vegas, NV - Mapyro
    The top 문경 출장안마 casinos in Las Vegas. Casino, Sports Book, Casino. Casino 의정부 출장마사지 Hotel, 서산 출장안마 Hotel, and Tower. Casino Tower. Casino 강릉 출장마사지 Strip. 충주 출장샵 Casino Hotel, Casino Hotel

    जवाब देंहटाएं
  2. This is why it is essential to run a radical background examine on any web site you suppose you might want to try. The journey at Las Atlantis kickstarts with a 280% welcome bonus as much as} $14,000, which is the 파라오카지노 도메인 best amount on our listing of playing websites. To liberate the additional cash you receive, you'll need to play it by way of 35 times, which is fairly honest and trade average.

    जवाब देंहटाएं

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें