Mpeg4 तकनीक

MPEG 4 सेट टॉप बॉक्स क्या हैं तथा इन्हें कहाँ से खरीदें ?
प्रिय दर्शकों MPEG 4 तकनीक चैनलों के डिजिटल प्रसारण की अत्याधुनिक तकनीक है , इससे पहले MPEG 2 तकनीक द्वारा प्रसारण किया जा रहा था परन्तु अब सभी जगह MPEG 4 तकनीक के इस्तेमाल पर बल दिया जा रहा है क्योंकि MPEG 4 तकनीक के माध्यम से प्रसारण की गुणवक्ता में काफी सुधार लाया जा सकता है तथा साथ ही साथ इस तकनीक के इस्तेमाल से चैनलों की संख्या में भी वृद्धि की जा सकती है | इसिलए डीडी फ्रीडिश भी अपने प्रसारण के तरीके में बदलाव करने जा रहा है , हालाकि यह बदलाव अभी प्रस्तावित है लेकिन दर्शकों को इस तकनीक के बारे में जानने की इच्छा है |



MPEG 4 तकनीक पर आधारित कुछ चैनलों का प्रसारण डीडी फ्रीडिश प्रारंभ हो चुका है , इसी के साथ इन नए चैनलों को i-cas तकनीक द्वारा कूटबद्ध भी किया जायेगा जिसका अर्थ यह है कि केवल वो दर्शक ही इन नए चैनलों को देख पाएंगे जिनके पास डीडी फ्रीडिश द्वारा उपलब्ध कराये गए सेट टॉप बॉक्स होंगे , यह प्रक्रिया अभी कुछ समय ले रही है इसलिए दर्शकों में यह भ्रम उत्पन्न हो गया है के वे बाज़ार से कौन सा सेट टॉप बॉक्स खरीदें ? 
क्योंकि यह सेवा चालू होने में अभी समय है इसलिए जो नए दर्शक सेट टॉप बॉक्स लेना चाहते हैं वो बाजार से MPEG 4 सेट टॉप बॉक्स या एचडी सेट टॉप बॉक्स ले सकते हैं , आपको बात दें की एचडी सेट टॉप बॉक्स म्पेग4 सेट टॉप बॉक्स होते हैं लेकिन केवल म्पेग 4 सेट टॉप बॉक्स एचडी नहीं होते, परन्तु यदि आप अपने पुराने सेट टॉप बॉक्स को बदल कर नया सेट टॉप बॉक्स लेना चाहते हैं तो आपको सलाह दी जाती है की आप डीडी फ्रीडिश द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सेट टॉप बाक्सों का इंतजार करें , क्योंकि i-cas तकनीक केवल डीडी फ्रीडिश के उपलब्ध कराये गए सेट टॉप बाक्सों में ही होगी 
यह जानना भी जरूरी है की बाजार में सेट टॉप बॉक्स जो उपलब्ध हैं वो MPEG 4 तकनीक से तो लैस हैं परन्तु i-cas तकनीक से नहीं , इसलिए जो दर्शक पुराने सेट टॉप बॉक्स बदलना चाहते हैं उनको यह सलाह है कि वो डीडी फ्रीडिश के सेट टॉप बाक्सों को ही खरीदें ये नए बॉक्स दूरदर्शन बाज़ार में ला रहा है | आशा करते हैं आपके कुछ सवालों का उत्तर आपको जरूर मिला होगा |

इस पोस्ट को शेयर करें !

        

  



टिप्पणियाँ

  1. The objective is to provide top quality parts and supplies by programming machines to perform the right operations. Calling a CNC system a “computer” isn’t completely correct, since it uses a unique code; nonetheless, the analogy works nicely enough to see the advantages. An operator for a CNC machine turns into a programmer and troubleshooter quite than somebody who should direct precision machining every movement of the software. CNC programs could be saved and repeated; if specific parts are being made, the operator only needs to design a program quickly as}, and then make changes as wanted.

    जवाब देंहटाएं

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें